नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 66वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को देश की सैन्य शक्ति व सांस्कृतिक विविधता का संगम दिखा। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
राजपथ पर सशस्त्र पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने मार्च किया। ठंड व बारिश के बावजूद स्कूली बच्चों ने पूरे जोश के साथ राजपथ पर नृत्य प्रस्तुति दी।
परेड में पहली बार तीनों सेनाओं-थल सेना, नौसेना व वायु सेना की संपूर्ण महिला टुकड़ी नजर आई।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करने गए।
बाद में वह राजपथ पर सेना की सलामी लेने पहुंचे। वहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत किया।
परेड की समाप्ति से पूर्व प्रणब ने शहीद मेजर मुकुंद वर्दराजन एवं नाइक कुमार सिंह की पत्नी को देश का सर्वोच्च सैन्य सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया। ये दोनों जवान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए।