नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा बुधवार को किए गए आईईडी विस्फोट में 16 लोगों की जान चली गई, जिसके तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया।
गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा में हुए इस हमले में कम से कम 15 सी-60 कमांडो मारे गए, जिसमें एक महिला और एक पुलिस ड्राइवर शामिल हैं। एक शक्तिशाली विस्फो में नक्सलियों ने वाहन को उड़ा दिया।
फडणवीस से टेलीफोन पर बातचीत में राजनाथ ने घटना पर दुख जताया और हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया, “गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस पर हमला एक हताशपूर्ण कायराना हरकत है। हमें अपने शहीद हुए जवानों पर गर्व है।”
राजनाथ ने यह भी कहा कि देश सेवा में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों का ‘सर्वोच्च बलिदान’ व्यर्थ नहीं जाएगा।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “गढ़चिरौली में हुए दुखद हमले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और मारे गए बहादुर पुलिस के जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। हम राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता दे रहे हैं। गृह मंत्रालय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।”