नई दिल्ली, 25 नवंबर- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इसी तरह की सेवा सभी पड़ोसी देशों के लिए शुरू करने की योजना बना रही है। अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से बस को हरी झंडी दिखाते हुए गडकरी पत्रकारों को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच रिश्ते बेहतर करना है, जो कि स्वतंत्रता के बाद से ही अस्तित्व में हैं।”
1999 में शुरू हुई दिल्ली-लाहौर बस सेवा के बाद दिल्ली परिवहन निगम की यह दूसरी अंतर्राष्ट्रीय बस सेवा है।
बस प्रतिदिन दिल्ली से काठमांडू तक की 1250 किलोमीटर की यात्रा 30 घंटे में तय करेगी।
बस यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए आगरा जाएगी, वहां से फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और सुनौली और इसके बाद काठमांठू तक पहुंचने के लिए नेपाली सीमा में प्रवेश करेगी।
इस बस का किराया 2300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
इस दौरान दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग समेत कई मंत्री मौजूद रहे।