विशाखापत्तनम, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं।
विशाखापत्तनम, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर यह बयान दिया।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आमंत्रण पर रविवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था।
केजरीवाल ने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हमने राहुल गांधी के साथ एक बैठक की थी, जहां उन्होंने ‘आप’ के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था।”
कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित के बयान कि ‘आप ने उनकी पार्टी से संपर्क नहीं किया’ पर उन्होंने कहा, “अगर हमने उनसे (राहुल) बात कर ली है तो किसी और से बात करने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी सूरत में, वह एक जूनियर लीडर हैं।”
आंध्रप्रदेश में रैली में उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली में कांग्रेस की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस के समर्थन के बिना दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं। हमें हरियाणा में कांग्रेस के समर्थन की जरूरत है।”
पुष्ट सूत्रों ने कहा है कि आप ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई गठबंधन होता है भी तो वह दिल्ली में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस को केवल दो सीट देगी।
आप का तर्क था कि पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार उतारा जाए, ताकि विपक्षियों का वोट न बंटे।
दिल्ली में कांग्रेस के नेता भी आप के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बंटे हुए हैं। दीक्षित और अन्य नेता ने इसका विरोध किया है तो पार्टी का एक धड़ा आप के साथ गठबंधन चाहता है।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन कराने की कोशिश की थी।
दिल्ली में 12 मई को चुनाव होंगे।