नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। क्रिकेट से राजनीति के मैदान में आए पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गंभीर ने ट्वीट किया, “गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को उसकी धार्मिक टोपी हटाने और ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए कहा गया। यह निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन द्वारा अनुकरणीय कार्रवाई होनी चाहिए। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे’ लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6’ में ‘अर्जियां’ गीत होता है।”
उन्होंने यह प्रतिक्रिया एक वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई है जिसमें गुरुग्राम में कथित रूप से एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी धार्मिक टोपी उतारने और ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए कहा जा रहा है।
गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी ले ली है।