नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में पेश आम बजट में खेल एवं युवा मामले मंत्रालय को 1541.13 करोड़ रुपये का बजट आंवटित किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 384.52 करोड़ रुपये अधिक है।
वित्त वर्ष 2014-15 के लिए खेल मंत्रालय को 1156.61 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
खेल मंत्रालय को अवंटित बजट में युवा कल्याण योजना को सर्वाधिक फायदा दिया गया है तथा इसके लिए कुल 336.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 255.51 करोड़ रुपये थी।
पुरस्कार राशियों में अच्छी खासी बढ़त की गई है। पिछले वर्ष के 13.20 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार पुरस्कार राशियों के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की हिस्सेदारी 369.39 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 352.05 करोड़ रुपये थी।
केंद्र शासित क्षेत्रों में खेल के विकास के लिए बजट राशि को 22.60 करोड़ रुपये ही बरकरार रखा गया है।