चेन्नई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्म ‘चुटालाबाई’ की रिलीज के बाद, कुछ अलग करने का वादा कर चुके अभिनेता आदि अब खेल पर आधारित यथार्थवादी फिल्म में काम करने पर विचार कर रहे हैं।
आदि ने आईएएनएस से कहा, “जैसा मैंने पहले कहा था कि ‘चुटालाबाई’ के बाद, मेरा दृष्टिकोण बदल जाएगा। मैंने अब तक के करियर में ज्यादातर प्रेमी का किरदार निभाया है। हालांकि, मैं खेल पर आधारित यथार्थवादी फिल्म में काम करने पर गंभीरता से सोच रहा हूं।”
उनकी नजर तमिल फिल्म ‘ईट्टी’ पर है। यह खिलाड़ी की कहानी है, जो दुर्लभ चिकित्सा हालत से ग्रस्त है।
यह स्पष्ट करते हुए कि उन्होंने अभी किसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं स्कूल, कॉलेज में दौड़ा करता था। जब मैंने ‘ईट्टी’ देखी तो मैं एथलीट था। उस समय फिल्म के मुख्य किरदार में खुद को आसानी से देख सकता था। यह काफी दिलचस्प है। अगर मुझे इस तरह के किरदार का प्रस्ताव मिला तो, मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा।”
हालांकि, ‘ईट्टी’ के रीमेक के लिए नागा चैतन्य से संपर्क किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने इससे मना कर दिया है।