पुणे, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के निशानेबाज अभिनव शॉ खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
10 साल के शॉ ने केआईवाईजी-2019 के पांचवें दिन रविवार को टीम साथी मेहुली घोष के साथ मिलकर 10 मीटर एयर रायफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
छठी कक्षा में पढ़ने वाले शॉ के कोच जोयदीप करमाकर 2012 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने से चूक गए थे।
पश्चिम बंगाल की टीम क्वालीफिकेशन में 831.7 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर थे और फाइनल में उन्होंने 501.7 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। पश्चिम बंगाल ने तिरुवनंतपुरमर में जूनियर फाइनल में 498.2 और यूथ फाइनल में 498.8 का स्कोर किया था।