नई दिल्ली। हुडा सिटी सेंटर-जहांगीरपुरी मार्ग पर दो स्टेशनों के बीच एक मेट्रो ट्रेन का दरवाजा खुला पाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद ट्रेन ऑपरेटर को लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित कर दिया गया।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:40 के करीब लाइन-2 पर चल रही मेट्रो ट्रेन के बाई तरफ का दरवाजा अर्जनगढ़ से घिटोरनी मेट्रो स्टेशन तक खुला पाया गया।
प्रवक्ता ने बताया, प्रथम दृष्टि में यह ट्रेन ऑपरेटर
इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है और अन्य मेट्रो ट्रेनें अपने तय समय के अनुसार चल रही है। प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।