Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 खुलना टेस्ट : तमीम, काएस की बदौलत पहला टेस्ट ड्रा | dharmpath.com

Saturday , 19 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » खुलना टेस्ट : तमीम, काएस की बदौलत पहला टेस्ट ड्रा

खुलना टेस्ट : तमीम, काएस की बदौलत पहला टेस्ट ड्रा

खुलना (बांग्लादेश), 2 मई (आईएएनएस)। तमीम इकबाल (206) और इमरुल काएस (150) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 312 रनों की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश टीम पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए शेख अबु नसीर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रही।

बांग्लादेश के साथ हुए नौ टेस्ट मुकाबलों में यह पहला मैच है जिसमें पाकिस्तान को ड्रा से संतोष करना पड़ा।

तमीम ने दोहरा शतक लगाया और मुशफिकुर रहीम के बाद ऐसा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

चौथे दिन ही 273 रन जोड़ चुके तमीम और काएस ने पांचवें दिन इस साझेदारी को आगे बढ़ाया और 1960 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैड के कोलिन कॉड्रे और ज्यॉफ पुलर द्वारा दूसरी पारी में सलामी जोड़ी के तौर पर बनाए गए सर्वाधिक 290 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए।

इस पारी के साथ ही तमीम टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की ओर से एक पारी में सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

बांग्लादेश ने पांचवें और आखिरी दिन खेल खत्म होने की घोषणा किए जाने तक छह विकेट के नुकसान पर 555 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा। दोनों कप्तानों ने हालांकि बाद में ड्रा पर सहमति जता दी।

इस समय तक बांग्लादेश 269 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था।

हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 76 रनों की नाबाद पारी खेली और महम्मदुल्लाह (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 628 रन बनाते हुए 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद ऐसा लगने लगा था कि बांग्लादेश इस मैच में आसानी से घुटने टेक देगा।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने हालांकि अपने प्रदर्शन से ऐसी किसी भी संभावना को खत्म कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और मोहम्मद हफीज ने दो-दो सफलताएं हासिल की। अशद शफीद और जुल्फिकार बाबर को एक-एक विकेट मिला।

खुलना टेस्ट : तमीम, काएस की बदौलत पहला टेस्ट ड्रा Reviewed by on . खुलना (बांग्लादेश), 2 मई (आईएएनएस)। तमीम इकबाल (206) और इमरुल काएस (150) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 312 रनों की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश टीम पाकिस खुलना (बांग्लादेश), 2 मई (आईएएनएस)। तमीम इकबाल (206) और इमरुल काएस (150) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 312 रनों की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश टीम पाकिस Rating:
scroll to top