लंदन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने इस महीने अपनी सातवीं स्विमसूट तस्वीर पोस्ट करने के बाद खुद को शर्मीली बताया है।
लंदन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने इस महीने अपनी सातवीं स्विमसूट तस्वीर पोस्ट करने के बाद खुद को शर्मीली बताया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, स्विमिंग पूल के किनारे ली गई बिकनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए 37 वर्षीय उद्यमी ने कैप्शन में लिखा, “मैं वास्तव में शर्मा रही हूं।”
किम इस बात पर हंसने लगी कि वह शर्मीली होने के साथ सबकुछ हैं। सोशल मीडिया पर इस महीने उन्होंने स्विमसूट में अपनी सातवीं तस्वीर साझा की थी।