WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
ढाका, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व में पांच जनवरी से जारी सरकार विरोधी आंदोलन के दौरान 42 लोगों की हत्या के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
डेली स्टार के मुताबिक, “खालिदा के अलावा बीएनपी के तीन अन्य अधिकारियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें स्थायी समिति के सदस्य रफीकुल इस्लाम मिया, उपाध्यक्ष शमसेर मोबिन चौधरी और बीएनपी समर्थक इमाजुद्दीन अहमद शामिल हैं।”
शिकायत सुनने के बाद ढाका के मुख्य महानगर दंडाधिकारी अकीतुर रहमान ने गुलशन पुलिस को आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है।
बांग्लादेश जननेत्री परिषद के अध्यक्ष और अवामी लीग के समर्थक ए. बी. सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में कहा, “खालिदा जिया ने इन हत्याओं की साजिश रची थी, जबकि अन्य तीन लोग इन घटनाओं को उकसाने के जिम्मेदार थे।”
सिद्दीकी ने इससे पहले ढाका में मुख्य महानगर दंडाधिकारी में मामला दर्ज कराया था।
दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, बीएनपी के नेतृत्व में पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के दौरान पेट्रोल बम और क्रूड बम का इस्तेमाल किया, जिससे 42 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
बांग्लादेश में यह नाकेबंदी सोमवार को 28वें दिन तक जारी रही। बांग्लादेश में यह गतिरोध उस समय शुरू हुआ, जब सरकार ने पांच जनवरी को चुनाव की पहली वर्षगांठ को बीएनपी पार्टी द्वारा ‘लोकतंत्र की हत्या दिवस’ के रूप में मनाए जाने के लिए एक रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी।