ढाका, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया पांच अप्रैल को अदालत में पेश होकर जमानत मांगेंगी। पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक बस को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था। उसी मामले में खालिदा की गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है। उनके वकील ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, ढाका की एक अदालत ने बुधवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) की खालिदा जिया (70) एवं 27 अन्य नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। ये वारंट पिछले साल जनवरी में सरकार विरोधी आंदोलन के दौरान एक बस पर बम से हमला करने से जुड़ा है।
पूर्व प्रधानमंत्री के वकील सनाउल्ला मिया ने संवाददाताओं से कहा कि मैडम जिया पांच अप्रैल को अदालत में पेश होंगी और जमानत लेना चाहेंगी।
इस गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ बीएनपी ने सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। पार्टी ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।
पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिराने के मकसद से की गई हड़ताल और यातायात ठप करने के दौरान राजनीतिक हिंसा में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
बांग्लादेश की राजनीति में वर्षो तक शेख हसीना और खालिदा जिया के बीच प्रतिद्वंद्विता रही है। दोनों पिछले बीस सालों से बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनती रही हैं।