Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » खालिदा के कार्यालय की तलाशी का वारंट जारी

खालिदा के कार्यालय की तलाशी का वारंट जारी

ढाका, 1 मार्च (आईएएनएस)। ढाका की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मुखिया खालिदा जिया के कार्यालय की तलाशी लेने का वारंट जारी कर दिया। पुलिस ने कहा कि वहां विस्फोटक सामग्री और भगोड़ों को छिपाया गया है, इसी के बाद वारंट जारी किया गया।

बीडीन्यूज24 डाट कॉम के मुताबिक, ढाका महानगर दंडाधिकारी एस. एम. मसूद जमां ने तलाशी वारंट जारी किया। गुलशान में 16 फरवरी को जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान के प्रदर्शन पर बम चलाए जाने के बाद पुलिस ने वारंट के लिए अर्जी दी थी।

वारंट जारी किए जाने को पर्दे में रखा गया था। ढाका पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद अनीसुर रहमान ने मामले की पुष्टि की है।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा 5 जनवरी से देश भर में जाम जारी रखने की घोषणा करने के बाद दो महीने से अपने कार्यालय में ही डेरा डाले हुई हैं।

कई नेता और कार्यकर्ता, सुरक्षा कर्मचारी और कार्यालय कर्मचारी सहित करीब 50 लोग भी उनके साथ रहते हैं।

पिछले सप्ताह महानगर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने खालिदा जिया के खिलाफ जिया अनाथालय ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट कारपोरेशन मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

खालिदा के कार्यालय की तलाशी का वारंट जारी Reviewed by on . ढाका, 1 मार्च (आईएएनएस)। ढाका की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मुखिया खालिदा जिया के कार्यालय की तलाशी लेने का वारंट जारी कर दिय ढाका, 1 मार्च (आईएएनएस)। ढाका की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मुखिया खालिदा जिया के कार्यालय की तलाशी लेने का वारंट जारी कर दिय Rating:
scroll to top