अल्जायानी ने रविवार को कहा कि यह बैठक रियाद में 21 अप्रैल को खाड़ी-अमेरिका सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर होगी।
व्हाइट हाउस की ओर से मार्च में कहा गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा संबंधों में सुधार के लिए अप्रैल में सऊदी अरब का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि ईरान के साथ परमाणु करार की वजह से संबंधों में खटास आ गई थी।
अल्जायानी ने कहा कि बैठक में ‘कैंप डेविड शिखर सम्मेलन’ के साथ सहयोग में गठित कार्यकारी समूहों के नतीजों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में सीरिया, यमन, इराक, लीबिया में क्षेत्रीय संघर्षो और साझा हितों के विषयों पर भी चर्चा होगी।