वॉशिंगटन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में खसरा फैलने के कारण लोगों से उनके बच्चों का टीकाकरण कराने का आग्रह किया है। अमेरिका को साल 2000 में पूरी तरह खसरा मुक्त घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद वर्तमान में देश में खसरा के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
ट्रंप ने शुक्रवार को सीएनएन से कहा, “उन्हें टीके लगवाने होंगे। टीकाकरण बहुत जरूरी है। यह (खसरा) फैल रहा है।”
अमेरिका में साल 2000 के बाद खसरा के मामलों में इस साल सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
अमेरिका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार, देश में इस साल बुधवार तक खसरा के कुल 695 मामले सामने आ चुके हैं।
न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन प्रांतों में कई मामले देखे गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कैलिफोर्निया में 38 मामलों की पुष्टि की गई है।
यूनीसेफ के एक अध्ययन के अनुसार, साल 2017 में खसरा से मरने वालों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी। टीकाकरण से जुड़े डर और जटिलताओं के कारण लोग अपने बच्चों को इसका टीका लगवाने से बचते हैं।