मेलबर्न, 17 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में टेस्ट और फिर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप में भारतीय टीम की शानदार वापसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का कहना है कि इसका श्रेय खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को जाना चाहिए।
भारत विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में कॉलिंगवुड ने कहा, “भारत का सफर इस विश्व कप में कमाल का रहा है और इसका श्रेय खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को जाना चाहिए। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में काफी समय से है और उनके लिए एकदिवसीय श्रृंखला का अनुभव अच्छा नहीं था। इस लिहाज से भारतीय टीम को काफी दबाव में रहना चाहिए था लेकिन इस टीम ने सबकुछ बदल दिया।”
कॉलिंगवुड ने भारतीय बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि खिलाड़ियों ने यहां के हालात के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढाल लिया है और इसकी परीक्षा डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे गेंदबाजों के खिलाफ हुई।
कॉलिंगवुड के अनुसार ग्रुप वर्ग में सबसे आश्चर्यजनक बांग्लादेश का खेल रहा। कॉलिंगवुड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जिस प्रकार जीत हासिल की और टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, वह इस टीम के लिए शानदार उपलब्धि है।
कॉलिंगवुड ने साथ ही आस्ट्रेलिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया।
कॉलिंगवुड ने लिखा, “मैं क्वार्टर फाइनल मैचों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे अगर विजेता को चुनना है तो मैं आस्ट्रेलिया के साथ जाउंगा क्योंकि खिताबी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाना है।”