खरगोन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों खरगोन जिले के शहरी इलाके में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में बुधवार को साढ़े सात घंटों के लिए ढील दी गई है। कर्फ्यू लगे छह दिन हो गए हैं।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार को कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक के लिए छूट दी गई है। पुलिसबल तैनात है। स्थानीय लोग अपने जरूरी सामानों की खरीदारी में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दशहरा पर खरगोन जिले के शहरी इलाके में रावण दहन के बाद रात में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय प्रशासन ने पथराव और आगजनी को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया था।