खरगोन। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर आ चुकी हैं। डैमों के गेट खोले जाने के कारण गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं। विपदा की इस घड़ी में सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण आपदाग्रस्त लोगों में शिवराज सरकार के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
खरगोन जिले का खलबुजुर्ग गांव भी जलमग्न हो गया है और सैंकड़ों लोग बेघर हो गए। सरकारी मदद नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 मुम्बई-आगरा रोड़ पर 3 घण्टे चक्काजाम किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक सचिन यादव भी ग्रामीणों के साथ आंदोलन में शामिल हुए और अपनी ओर से उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
कसरावद विधानसभा क्षेत्र के नर्मदा नदी के किनारे बसें गांवों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और नर्मदा की बाढ़ से भारी तबाही हुई है। बाढ़ से जलमग्न हुए गांवों कें लोग बेघर हो गये हैं।
खलबुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने विपदा की इस घड़ी में किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिलने से आक्रोशित होकर मुम्बई-आगरा मार्ग पर पुलिस चौकी और हनुमान मंदिर के बीच महिलाओं और बच्चों के साथ लगातार तीन घण्टे तक चक्काजाम किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक सचिन यादव भी खलबुजुर्ग वासियों के साथ इस आंदोलन में शामिल हुए और धरने पर भी बैठे।