चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को मुस्लिमों के कथित गोमांस खाने को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
एक अंग्रेजी समाचार-पत्र ने शुक्रवार को खट्टर के हवाले से कहा, “मुसलमान इस देश में रह सकते हैं, लेकिन उन्हें गोमांस खाना छोड़ना होगा, क्योंकि यहां गाय एक आस्था की चीज है।” खट्टर ने यहां बाद में मीडिया से कहा कि समाचारपत्र ने उनके बयान को ‘तोड़ मरोड़कर’ पेश किया।
समाचार पत्र और कई समाचार चैनलों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड साक्षात्कार (ऑडियो में) चलाया था, जिससे स्पष्ट हो गया कि खट्टर ने वाकई विवादास्पद बयान दिया था।
खट्ट ने यह बयान पिछले माह उत्तर प्रदेश के दादरी कस्बे में कथित गोमांस खाने पर गुस्साई भीड़ द्वारा एक मुसलमान व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के संदर्भ में दिया था।
हालांकि, खट्टर का दावा है कि उन्होंने कभी गोमांस को लेकर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप यह मानते भी हैं कि मैंने कोई शब्द बोला है, तो भी उन्हें बोलते वक्त मेरा किसी की भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं था। अगर मेरे बयानों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगने को तैयार हूं।”
खट्टर इस बात पर कायम हैं कि गाय, श्रीमद्भागवत गीता और देवी सरस्वती हिंदू समुदाय के लिए आस्था के प्रतीक हैं।