खटीमा (उत्तराखंड), 13 जनवरी (आईएएनएस)। खटीमा में आयकर अधिकारी ए.के. सिंह को सीबीआई ने मंगलवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
खटीमा (उत्तराखंड), 13 जनवरी (आईएएनएस)। खटीमा में आयकर अधिकारी ए.के. सिंह को सीबीआई ने मंगलवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के निरीक्षक तेज प्रकाश दुर्रानी ने यहां स्थित आयकर कार्यालय में संवाददाताआंे को बताया कि खटीमा के आयकर अधिकारी ऐ.के. सिंह की शिकायत खटीमा के निकट नानकमत्ता स्थित गुरु रामदास हास्पिटल के प्रबंधक निदेशक सरदार कश्मीर सिंह मेहरोक ने आठ जनवरी को की थी।
मेहरोक ने अपनी शिकायत में सीबीआई अधिकारियों को बताया कि खटीमा के आयकर अधिकारी ऐ.के. सिंह उनके आयकर नोटिस को निपटाने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
सीबीआई अधिकारियों द्वारा मेहरोक व आयकर अधिकारी का मोबाइल सर्विलांस मंे लगाकर मामला सही पाए जाने पर आयकर कार्यालय में ही ऐ.के. सिंह को रिश्वत के एक लाख रुपये बतौर पेशगी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने ऐ.के. सिंह के पास से ऐप्पल कंपनी के सर्वाधिक मंहगे मॉडल के तीन मोबाइल सेट सहित नोटिस से संबंधित मेहरोक के अन्य जरूरी कागजात भी कब्जे में ले लिए हैं।
सीबीआई अधिकारी रिश्वतखोर आयकर अधिकारी तथा मेहरोक को अपने साथ देहरादून ले गई है। ऐ.के. सिंह को बुधवार को सीबीआई की देहरादून अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई की टीम में योगेश देव, आर.पी. सिंह, सचिन कुमार इत्यादि सीबीआई निरीक्षक शामिल है। सीबीआई की इस कार्रवाई का कानों कान किसी को भनक तक नहीं लग सकी।
कार्रवाही होने से कुछ समय पूर्व जैसे ही पत्रकारों तथा व्यापारियों को मामले की भनक लगी, आयकर कार्यालय में लोगों का जमावाड़ा लग गया। कुछ व्यापारियों ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि आयकर अधिकारी आजकल आयकर नोटिसों के नाम पर व्यापारियों का व्यापक उत्पीड़न कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि आयकर अधिकारी ए.के. सिंह पांच वर्ष पूर्व खटीमा में ही आयकर निरीक्षक के पद पर तैनात था, जिस कारण उनकी खटीमा तथा आसपास के व्यापारियों के बारे में गहरी जानकारी थी।
भ्रष्ट आयकर अधिकारी के हल्द्वानी व देहरादून स्थित मकान में भी अघोषित आय के कागजात पाए जाने की चर्चाओं की पुष्टि करते हुए सीबीआई अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।