खटकर कलां (पंजाब), 23 मार्च (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को खटकर कलां को नई रेलगाड़ियों से जोड़ने की घोषणा की। खटकर कलां पंजाब में स्थित है और यह शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में यहां आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने आए प्रभु ने कहा कि गांव के रेलवे स्टेशन को नई सुविधाएं देकर उन्नत बनाया जाएगा और अन्य स्थानों की ओर जाने वाली नई रेलगाड़ियों को भी इस स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
प्रभु और पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि भारतीय रेलवे और पंजाब सरकार ने संयुक्त रूप से एक कंपनी स्थापित करने का फैसला किया है, जो कि राज्य में प्रस्तावित रेल परियोजनाओं को पूरा करेगी और नई परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी। यह कंपनी नई पटरियां बिछाने और आधुनिक रेलवे स्टेशनों के निर्माण के काम करेगी।
सुखबीर बादल ने कहा कि नए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक कार्यालयों के लिए स्थान के अलावा शॉपिंग मॉल भी होगा।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला पहले ही कर लिया गया है और इस योजना के तहत आधुनिकीकरण के लिए चुना जाने वाला यह भारत का पहला रेलवे स्टेशन होगा।