क्वेटा, 24 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार की नमाज के वक्त एक मस्जिद में हुए विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट शहर के पस्तूनाबाद इलाके में स्थित रहमानिया मस्जिद में हुआ।
अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान इल्यानी ने इस घटना की निंदा की है और इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
रमजान की शुरुआत के बाद से यह बलूचिस्तान प्रांत में पांचवां विस्फोट है।