सिडनी, 16 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के नॉकआउट दौर में पहुंचने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले 18 मार्च से शुरू होने हैं और पहला मैच सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। इस मैच में आस्ट्रेलिया के रॉड टकर और इंग्लैंड के निजेल लोंग फील्ड अंपायर होंगे। इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबॉरो तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे। ब्रुस ओक्सेनफोर्ड चौथे अंपायर जबकि डेविड बून मैच रेफरी की भूमिका में होंगे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 19 मार्च को ग्रुप-बी की शीर्ष टीम भारत और ग्रुप-ए की चौथी टीम बांग्लादेश के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के इयान गुल्ड और पाकिस्तान के अलीम दार फील्ड अंपायर होंगे। आस्ट्रेलिया के स्टीव डेविस तीसरे जबकि पॉल रिफेल चौथे अंपायर होंगे। मैच रेफरी की जिम्मेदारी श्रीलंका के रोशन महानामा पर होगी।
आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 20 तारीख को एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे क्वार्टर फाइनल में फील्ड अंपायर की भूमिका दक्षिण अफ्रीका मराएस एरास्मस और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना निभाएंगे। इंग्लैंड के रिचर्ड लेंगवर्थ तीसरे अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के रंजन मदुग्ले मैच रेफरी होंगे।
चौथा क्वार्टर फाइनल वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होना है और इस मैच में केटलबॉरो तथा ओक्सेनफोर्ड फील्ड अंपायर की भूमिका में होंगे। टकर तीसरे जबकि निजेल लोंग चौथे अंपयार होंगे। मैच रेफरी इंग्लैड के क्रिस ब्रॉड होंगे।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल मुकाबले 24 और 26 मार्च को खेले जाएंगे और विश्व कप का फाइनल 29 मार्च को होगा।