एम्सटर्डम, 9 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच जोसे मोरिन्हो ने जुर्गन क्लॉप और मॉरिसियो पोचेटिनो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दोनों कोच इस साल ट्रॉफी के हकदार हैं।
पोचेटिनो के मार्गदर्शन में टॉटेनहम हाट्सपर ने बुधवार को यहां हॉलैंड के क्लब एजाक्स को मात देकर यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना लिरवपूल से होगा।
पहले लेग में टॉटेनहम ने हॉलैंड के क्लब को 3-2 से मात दी जबकि पहले लेग में एजाक्स ने टॉटेनहम को उसके घर में 1-0 से हराया था। इस तरह कुल स्कोर 3-3 रहा और टॉटेनहम की टीम अवे गोल के कारण फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
दूसरी ओर, लिवरपूल ने स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को 4-3 के कुल अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहले चरण का सेमीफाइनल में 0-3 से हारने के बाद लीवरपूल ने बार्सिलोना को दूसरे चरण में 4-0 से मात दी।
‘गोल डॉट कॉम’ ने मोरिन्हो के हवाले से बताया, “मुझे कठिनाई होगी क्योंकि मुझे मॉरिसियो और जुर्गन दोनों बहुत पसंद हैं और मैं समझता हूं कि वे ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं। आपको अपने सैनिक और अपनी क्षमता को पढ़ने के लिए जंग को पढ़ना पड़ता है। फुटबाल आनंद लेने के लिए बना है, लेकिन इसका मतलब जीतन भी है।”
मोरिन्हो एक कोच के रूप में दो बार (पोटरे और इंटर मिलान) चैम्पियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं।