ब्रिस्बेन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से चोटिल हो बाहर चल रहे कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को एलन बॉर्डर फील्ड स्टेडियम में बेसबॉल बैट के साथ अभ्यास किया और कई अच्छे शॉट लगाए।
क्लार्क ने कहा कि फील्डिंग कोच माइक यंग के सुझाव पर पिछले कई वर्षो से बेसबॉल बैट से अभ्यास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माइक पूर्व बेसबॉल कोच रह चुके हैं।
समाचार पत्र ‘हेराल्ड सन’ ने क्लार्क के हवाले से कहा, “यंग ने मुझे बेसबॉल बैट से अभ्यास करना शुरू करवाया। यह गेंद को ज्यादा नजदीक से परखने का कौशल देती है और इससे अभ्यास करना काफी अच्छा साबित हुआ है।”
स्पिन गेंदबाजी कोच जॉन डेविसन ने क्लार्क के लिए गेंदें फेंकी और क्लार्क ने उनकी गेंद पर पिच के चारो ओर शॉट लगाए। क्लार्क की एक शॉट तो पूर्व टेस्ट दिग्गज ग्रेग चैपल के सीने पर भी जा लगी।
क्लार्क ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा, “मैं यह कहते कहते ऊब चुका हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि हर दिन अलग रहता है। मैं अपने स्वास्थ्य में हर रोज थोड़ा सुधार महसूस कर रहा हूं। चिकित्सकीय टीम मुझे जल्द से जल्द स्वस्थ होने में कठिन मेहनत कर रही है और फिलहाल सभी मेरी हालत से संतुष्ट हैं।”