जगरेब, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। क्रोएशिया ने सर्बिया की सीमा से लगे अपने सारे प्रवेश द्वार दोबारा खोल दिए हैं। क्रोएशिया के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
क्रोएशिया के आंतरिक मामलों के मंत्री रैंको ओस्टोजिक ने कहा कि शरणार्थियों के प्रवेश मार्ग में बदलाव किया गया है और 300 शरणार्थियों ने सर्बिया की होर्गोस सीमा से हंगरी में प्रवेश किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को मंत्री के हवाले से कहा कि सर्बिया के सभी पंजीकृत वाहनों के लिए गुरुवार को बंद कर दी गई बाजाकोवा और तोवार्निक की सीमाएं फिर से खोल दी गई हैं।
सर्बिया के प्रधानमंत्री एलेक्सांदर वूसिक ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि सर्बिया, हंगरी जाने की इच्छा रखने वाले शरणार्थियों के लिए मार्ग नहीं खोलेगा।
क्रोएशिया द्वारा सर्बिया से बाजाकोवा सीमा से होकर आने वाले मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद प्रतिक्रिया में सर्बिया ने भी क्रोएशिया से आने वाले उत्पादों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
हंगरी द्वारा सर्बिया से लगी अपनी सीमा प्रवेश द्वार पर बाड़ लगाकर शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पिछले एक सप्ताह में सर्बिया से होकर 60,000 शरणार्थियों ने क्रोएशिया में प्रवेश किया है।