स्प्लिट (क्रोएशिया), 13 जून (आईएएनएस)। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ (एचएनएस) ने इटली के खिलाफ यूरो कप-2016 के एक क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर बने स्वास्तिक चिन्ह के लिए खेद जताया है।
बीबीसी के अनुसार, एचएनएस के प्रवक्ता टॉमिस्लाव पैकाक ने शुक्रवार को कहा, “यह एक अपराध और उकसाने वाला कदम है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस इसे बनाने वालों की पहचान करने में कामयाब होगी। यह केवल एचएनएस नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अपमान की बात है।”
गौरतलब है कि स्वस्तिक का चिन्ह यूरोपीय देशों में मुख्य रूप से दूसरे विश्व युद्ध के पहले की जर्मनी की नाजी सेना की पहचान के तौर पर देखा जाता है।
मैच के दौरान मैदान के कर्मचारियों ने इसे ढकने का भी प्रयास किया, लेकिन इसे पूरी तरह से छिपाया नहीं जा सका। यह मैच 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।
यह अब भी साफ नहीं हो सका है कि मैदान के घास को काट कर इसे स्वास्तिक का रूप दिया गया था या इसे रंग कर ऐसा रूप दिया गया।
नॉर्वे के खिलाफ मार्च में मैच के दौरान नस्लीय नारे लगाने की घटना के बाद यूईएफए ने सजा के तौर पर क्रोएशियाई प्रशंसकों के मैदान में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। इस कारण यह मैच क्रोएशियाई दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला गया।
पैकाक के अनुसार, “हमें जहां तक पता लगा है, इस चिन्ह को मैच शुरू होने के 24 से 48 घंटे पहले बनाया गया ताकि मैच के दौरान यह आसानी से पहचाना जा सके। हम इस घटना के लिए टेलीविजन पर मैच देखने वाले सभी दर्शकों और इटली की टीम से माफी मांगते हैं।”