मोसुल, 24 सितम्बर –आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने क्रूर कृत्यों को दिखा कर उत्तरी इराकी शहर मोसुल के निवासियों को आतंकित करने के लिए खुले स्थान पर वीडियो प्रदर्शन की व्यवस्था कर रखी है। यह खुला सिनेमाघर पिछले सप्ताह टिगरिस नदी के किनारे शुरू हुआ। यह मोसुल शहर का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां लोग इस्लामिक स्टेट के आतंक के बीच सुकून के पल बिताते हैं।
इस शहर पर जून से इस्लामिक स्टेट का कब्जा है।
बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और परिवार इस कार्यक्रम को देखने उमड़े, जिसके लिए आतंकवादियों ने बड़ा सा स्क्रीन लगा रखा था।
जैसे ही वीडियो बंद हुआ, लोगों को सुन्नी जिहादी समूह से जुड़ने की अपील से संबंधित आडियो चलने लगे।
यहां मौजूद दर्शक कई भयावह वीडियो देखकर डर गए, जिसमें बंधक बनाए गए लोगों की हत्याओं का दृश्य भी शामिल था।
लोगों को सबसे ज्यादा जिस दृश्य ने परेशान किया, वह ब्रिटिश सहायता कर्मी डेविड हैन्स की हत्या से संबंधित था।
इन वीडियो को देखने वाले मोहम्मद सोभी जाराल्ला ने एफे समाचार एजेंसी को बताया, “जो हत्या के दृश्य मैंने और मेरे परिवार ने देखे वे अविश्वसनीय थे। मेरा छोटा बेटा, चार साल का है, उसने मुझसे पूछा, ‘ये लोग उसे क्यों मार रहे हैं। जो मैंने अपने बेटे के मुंह से सुना वह हैरान कर देने वाला था, मुझे समझ नहीं आया, क्या जवाब दूं।”