लॉस एंजेलिस, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि जब उनकी पत्नी एल्सा पटाकी बच्चों से स्पेनिश भाषा में बात करती है तो उन्हें इस भाषा को समझने की एक्टिंग करनी पड़ती है क्योंकि वह घर में अकेले शख्स हैं, जो यह भाषा नहीं बोल पाते।
क्रिस ने कहा, “वे धाराप्रवाह ढंग से स्पेनिश बोलते हैं। मैं एक वाक्य ही बोल पाता हूं। मुझे अपनी पत्नी के सामने यह दिखाना पड़ता है कि मैं सही-सही समझ रहा हूं लेकिन वास्तव में मुझे कुछ समझ नहीं आता।”
क्रिस ने फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके को बताया, “आप सोचते हो कि यह सीखना आसान होगा। जब वह मुझसे स्पेनिश में कुछ कहती हैं तो काफी असहज स्थिति हो जाती है। मैं मन ही मन सोचता हूं कि वह क्या कह रही है और मुझे क्या कहना चाहिए।”
क्रिस का कहना है कि उनकी पत्नी बच्चों को शुरू से ही स्पेनिश सीखा रही है।