लखनऊ , 30 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कानपुर सहित चार जिलों के मतदान की तारीखों में बदलाव किया है। यह बदलाव भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कानपुर में 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच की वजह से किया गया है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश चंद्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर दी।
सतीश अग्रवाल ने कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीनपार्क में एक दिवसीय मैच होना है। त्रिस्तरीय पंचायत सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों की मांग की गयी थी।
बयान के मुताबिक गृहमंत्रालय ने अर्धसैनिक बल मुहैया कराने में असमर्थता जतायी है। इसके बाद पंचायत चुनाव स्थानीय पुलिस की निगरानी में कराने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ऐसी स्थिति में कानपुर नगर के सीमावर्ती जिलों कानपुर देहात, उन्नाव एवं फतेहपुर से भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ऐसी स्थिति में चुनाव कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
सतीश अग्रवाल ने कहा कि इसके चलते निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव व फतेहपुर के पंचायत चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। इन जिलों में दूसरे चरण के तहत 13 अक्टूबर की बजाय 15 अक्टूबर को मतदान होगा तथा तीसरे चरण के लिए 17 अक्टूबर की बजाय 18 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।