लखनऊ, 13 फरवरी (आईएएनएस)। देश में क्रिकेट का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और क्रिकेट प्रेमियों की दिवानगी देखते ही बनती है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप को लेकर जहां लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है, वहीं इसका रंग डाक टिकटों पर भी दिखने लगा है।
डाक विभाग ने इसे यादगार बनाने के लिए विशेष डाक टिकट जारी किए हैं। इसे इलाहाबाद के प्रधान डाकघर और वाराणसी के विश्वेश्वरगंज डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। यह टिकट विश्व कप में शामिल होने वाले सभी 14 टीमों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।
डाक विभाग के निदेशक के. के. यादव के अनुसार, विश्व कप-2015 को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग की यह एक छोटी सी कोशिश है। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी 14 टीमों के पर जारी इन टिकटों को क्रिकेट गेंद के आकार में तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शायद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इस तरह के आकार में कोई पोस्टल टिकट जारी किया गया हो।
यादव ने कहा, “डाक विभाग की ओर से जारी इन डाक टिकटों की कीमत 400 रुपए रखी गई है। यदि कोई व्यक्ति पांच या इससे अधिक टिकट खरीदता है तो उसे 20 फीसदी की छूट दी जा रही है। आवश्यकतानुसार इनकी बिक्री अन्य डाकघरों से भी की जाएगी। ई-पोस्ट ऑफिस वेबसाइट स्नैपडील के माध्यम से भी यह टिकट खरीदे जा सकेंगे।”
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके पास क्रिकेट विश्व कप के टिकट आए हैं और क्रिकेट प्रेमियों में इन टिकटों को लेकर जबरदस्त लोकप्रियता देखी जा रही है। इन टिकटों की मांग को देखते हुए डाक विभाग इसकी बिक्री ई-पोस्ट ऑफिस और ई-कारोबार के माध्यम से भी कर रहा है।
देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जारी किए गए इन टिकटों में भारत की 1983 और 2011 में खिताबी जीत का भी उल्लेख है, जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।