इंदौर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को होने वाले दक्षिण अफ्रीका के साथ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की कामना के साथ मंगलवार को भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही एक दिवसीय सीरीज का बुधवार को दूसरा मैच है। पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर में हो वाले मैच में जीत की उम्मीद लेकर टीम मैदान में उतरने की तैयारी में है, इसके लिए टीम के खिलाड़ी भगवान के दरबार में जाने से भी नहीं चूके।
भारतीय टीम सोमवार को इदौर पहुंच चुकी थी। टीम के सदस्य सुरेश रैना, रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों ने मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया।