नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘क्राइम पैट्रोल सतर्क’ ने बाल मजदूरी और मानव तस्करी पर एक स्पेशल सीरीज दिखाने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी से हाथ मिलाया है।
‘क्राइम पैट्रोल सतर्क’ के सूत्रधार अभिनेता अनूप सोनी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “हमने सत्यार्थी के संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ से दो महत्वपूर्ण मामले लिए हैं। हमने इस अवसर को इस तरह पेश करने का फैसला किया कि दर्शक खुद को उससे जोड़ पाएं। ये कहानियां 23, 24 और 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की खास कड़ियों के रूप में प्रसारित होंगी।”
अनूप के साथ सत्यार्थी दर्शकों को कहानी के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों से रू-ब-रू कराने की कोशिश करेंगे।
सत्यार्थी ने एक बयान में कहा, “मैंने भारत में बाल शोषण और तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हमेशा प्रचार किया है। ‘क्राइम पैट्रोल’ मुझे इस मुद्दे पर और जागरूकता लाने के लिए एक वाजिब मंच उपलब्ध करा रहा है। हमें इस देश में घट रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों की भागीदारी की जरूरत है।”
आपराधिक घटनाओं पर आधारित ‘क्राइम पैट्रोल सतर्क’ सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।