वाशिंगटन, 29 सितम्बर – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर एक परतीय पर्वत की सतह पर पहला सुराख किया, जिससे प्राप्त नमूनों की जांच के द्वारा वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि किसी समय पर जलमग्न रही मंगल की सतह किस तरह ठंडी और शुष्क सतह में बदली। नासा ने एक बयान में कहा, “मार्स रोवर ने पिछले सप्ताह एक पर्वतीय सतह पर 2.6 इंच का सुराख कर चट्टान के बुरादे का नमूना इकट्ठा किया है।”
कैलिफोर्निया की पासेडेना स्थित नासा की जेट प्रोपल्सन लैबोरेटरी (जेपीएल) ने मार्स रोवर द्वारा सफलतापूर्वक नमूना एकत्र करने की पुष्टि की।
जेपीएल में उप प्रोजेक्ट वैज्ञानिक अश्विन वसवाड़ा ने कहा, “चट्टान के इस पहले नमूने के बारे में हमारा मानना है कि यह पर्वतों के निर्माण और उद्भव के क्रम में निर्मित हुआ होगा।”
वसवाड़ा ने आगे कहा, “सुराख करनेवाला उपकरण पर्वत के निचली परत पर स्थित है और हम ऊंचाई पर स्थित नई परतों के नमूनों के परीक्षण की योजना बना रहे हैं।”
अगस्त 2012 में मंगल की सतह पर पहुंचने के बाद से मार्स रोवर ने अपना ज्यादातर समय एक विशेष क्षेत्र के मुआयने और परीक्षण में लगाया।