Saturday , 28 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » क्यूबा, अमेरिका के बीच सीधी मेल सेवा बहाल होगी

क्यूबा, अमेरिका के बीच सीधी मेल सेवा बहाल होगी

कंपनी की ओर से मंगलवार को कहा गया कि तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा संबंधित सभी पहलुओं में सफल समायोजन के बाद मेल मार्गो को जोड़ने का कार्य बुधवार को शुरू हो जाएगा।

इस सेवा के दोबारा बहाल होने से क्यूबा और अमेरिका के बीच जहाज से माल ढुलाई भी होने लगेगी। इसके साथ साधारण पत्राचार, डाक पार्सल, कुरियर सेवाएं भी होने लगेंगी।

क्यूबा और अमेरिका ने इस सेवा को बहाल करने के लिए पिछले साल 11 दिसंबर को एक समझौता किया था। इस समझौते से ठीक पहले दोनों देशों के बीच नियमित व्यावसायिक उड़ानों की बहाली पर भी समझौता हुआ था।

क्यूबा, अमेरिका के बीच सीधी मेल सेवा बहाल होगी Reviewed by on . कंपनी की ओर से मंगलवार को कहा गया कि तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा संबंधित सभी पहलुओं में सफल समायोजन के बाद मेल मार्गो को जोड़ने का कार्य बुधवार को शुरू हो जाएगा। कंपनी की ओर से मंगलवार को कहा गया कि तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा संबंधित सभी पहलुओं में सफल समायोजन के बाद मेल मार्गो को जोड़ने का कार्य बुधवार को शुरू हो जाएगा। Rating:
scroll to top