नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की एक टिप्पणी पर सांसद ठहाके लगाने लगे। खड़गे ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि उन्हें सिर्फ कभी-कभार ही हमें दर्शन देने चाहिए।
खड़गे ने यह बात उस समय कही जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी एक दिन पहले की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री को सप्ताह में कम से कम एक बार संसद में अपना चेहरा दिखाना चाहिए।
सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हाल की ब्राजील यात्रा पर नई सरकार संसद में बयान देकर एक नई परंपरा स्थापित कर रही है। इस पर खड़गे ने कहा कि सुषमा स्वराज अपनी बात कहने में माहिर हैं और हमें उनकी क्षमता पर कोई शक नहीं है लेकिन सदन चाहता था कि प्रधानमंत्री बयान दें।
सुषमा ने कहा कि चूंकि आपने कल यह शिकायत की थी इसलिए प्रधानमंत्री बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में थे और आपको उनके दर्शन हुए। इस पर खड़गे ने तपाक से कहा कि क्या प्रधनमंत्री भगवान हैं कि वह सिर्फ दर्शन देंगे।
खड़गे ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री ब्राजील यात्रा पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साथ क्यों नहीं लेकर गए। विदेश मंत्री ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा था इसलिए वह नहीं गईं, वरना वह जातीं।