अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकते हैं ये लोग
जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, जॉइंट पेन है. मिर्गी के दौरे आते हैं या दिल और सांस की बीमारी है, वो अमरनाथ यात्रा नहीं कर सकेंगे. उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.
इसके साथ ही 6 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाएं, 13 साल से कम उम्र के बच्चे और 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ये यात्रा नहीं कर पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन का ऑफलाइन प्रोसेस
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आपको हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) बनवाना जरूरी है. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से इस बार देश के सभी राज्यों के ऑथराइज्ड डॉक्टरों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.आपको लिस्ट में दिए गए डॉक्टरों से ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा.फिर SBI, PNB या जम्मू-कश्मीर के किसी भी ब्रांच में जाकर अमरनाथ यात्रा का फॉर्म लें. इसमें सभी जानकारी सही-सही भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट और हेल्थ सर्टिफिकेट लगाकर जमा करें. आप जम्मू, श्रीनगर, कटरा, नुनवान, पंथा चौक, बालटाल और पहलगाम वगैरह में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन सेंटर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऑनलाइन प्रोसेस के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर जाएं.
लॉगइन प्रोसेस पूरा करें और e-KYC कंप्लीट करें.
अब अपने हेल्थ सर्टिफिकेट की PDF कॉपी अपलोड करें.
स्लॉट बुक करें और RFID कार्ड हासिल करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आपको वोटर आईडी, आधार या पैन कार्ड (कोई भी एक पहचान पत्र), मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत पड़ेगी.