कोलकाता, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
गांगुली ने कहा कि कोहली को खेलते देखना उनके लिए हमेशा खुशनुमा होता है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली ने 92 रनों की शानदार पारी खेली।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, “उन्हें खेलते देखना हमेशा खुशनुमा अहसास होता है। कोहली की एक और शानदार पारी।”
कोहली के अलावा, भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने भी 55 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए नाथन कॉल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए।
इस मैच में बंगाली फिल्म जगत के अभिनेता देव, अभिनेत्री रुक्मिणी और कोएल मल्लिक भी मौजूद थे। उनकी फिल्म ‘कॉकपिट’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।