नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को कोहरे के बीच 52 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि एक रद्द कर दी गई है।
उत्तरी रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से है, जोगबानी-आनंद विहार तय समय से 13 घंटे पीछे चल रही है। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही हैं।
अधिकारी का कहना है कि पांच रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के मुताबिक, कोहरे का शनिवार को उड़ानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।