नई दिल्ली, 30 मार्च – भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने सोमवार को कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला किया है। मैरी कॉम ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास स्कीम फंड में से एक करोड़ रुपये देने की हामी भर दी है।
मैरी कॉम ने ट्विटर पर इस बात की भी जानकारी दी की वो अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगी। उन्होंने दोनों पत्रों की फोटो पोस्ट की और लिखा, “घर में रहिए सुरक्षित रहिए।”
इसी महीने की शुरुआत में मैरी कॉम विवाद में फंसी थीं क्योंकि उन्होंने विदेश से आने के बाद 14 दिन एकांतवास में रहने का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।