हैदराबाद, 17 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई दी। हालांकि, पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर राव ने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया।
हैदराबाद, 17 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई दी। हालांकि, पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर राव ने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया।
मुख्यमंत्री के कार्यालय के अनुसार, कोविंद मोदी और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राव को फोन पर बधाई दी।
मोदी ने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य से भरी लंबी आयु दे।”
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने भी राव को जन्मदिन की बधाई दी।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने पहले ही घोषणा कर दिया था कि वह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए।
केसीआर ने कहा कि ऐसे समय में जब देश दुख की स्थिति में है, उनके लिए जश्न मनाना उचित नहीं होगा।
मुख्यमंत्री रविवार को 65 साल के हो गए। उन्होंने अपने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से किसी भी जश्न या समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए कहा है।
केसीआर के परिवार ने इस मौके पर उनके आधिकारिक आवास पर वृक्षारोपण किया। उनकी पत्नी शोभा, बेटा व टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी.रामा राव और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।
रामा राव ने ट्वीट किया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य ने केसीआर के लिए शांति और प्यार से भरे लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की शुभकामना करते हुए वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कहा, “एक असाधारण नेता व एक योद्धा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो साहस, प्रतिबद्धता और धैर्य के परिचायक हैं। इस बात पर गर्व है कि वह मेरे पिता भी हैं।”
टीआरएस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अस्पतालों में मरीजों के बीच फल बांटे, रक्त दान किया और राज्य भर में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लिया।