कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। कोल इंडिया अपने कारोबार में विविधता लाने के लिए एक नए कारोबारी डोमेन ‘कोयले से रसायन’ बनाने में कदम रखने जा रही है। इसके तहत उच्च कैलोरिक मूल्य वाले लो एश थर्मल कोल को रसायन में बदला जाएगा। खनन कंपनी ने एक दस्तावेज में शुक्रवार को यह जानकारी दी।
खनन कंपनी ने प्रस्तावित कोयला आधारित मेथेनॉल संयंत्र के लिए कोयला गैसीकरण के लाइसेंसधारियों से पूर्व-योग्यता के लिए अभिरुचिपत्र आमंत्रित किए हैं।
कंपनी द्वारा निविदा दस्तावेज में कहा गया, “नई रणनीति को लागू करने की खोज में, वर्तमान के दानकुनी कोयला परिसर संयंत्र को कोयला से मेथेनॉल बनाने के परिसर के रूप में चुना गया है, जहां रानीगंज कोयला खदान से अच्छी गुणवत्ता के कोयलों की आपूर्ति की जाएगी।”
दस्तावेज के मुताबिक, खनन कंपनी ने कहा है कि नए उद्यम के लिए पहला कदम कोयला गैसीकरण लाइसेंसधारी को पूर्व-अर्हता देना है जो मेथेनॉल के उत्पादन के लिए रानीगंज खदान की 28 फीसदी कोयले की राख से आवश्यक साइनगैस संघटक का उत्पादन कर सकें।