कोलम्बो, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सोमवार को एक चर्च के पास एक और बम विस्फोट की खबर है।
इस खबर से इलाके में भय पैदा हो गया है।
गार्जियन पत्रकार माइकल साफी द्वारा शेयर किया गया सेंट एंथोनी चर्च का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि लोग भय के कारण इधर-उधर भाग रहे हैं।
बीबीसी के मुताबिक यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सुरक्षाकर्मी एक वाहन से मिले विस्फोटकों को निष्क्रिय करने में जुटे थे।
पत्रकार साफी ने कहा कि चर्च के पास हुआ विस्फोट छोटा था।
श्रीलंका में ईस्टर रविवार को हुए सिलसिलेवार आठ बम विस्फोटों में कुल 290 लोगों की जान गई है जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।