मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी, कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 988.6 करोड़ रुपये रही और 130.9 करोड़ रुपये का कर चुकाने के बाद पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले उसके शुद्ध लाभ में 16 फीसदी की वृद्धि हुई है।
कंपनी की शुद्ध बिक्री 31 दिसंबर तक 2,932.8 करोड़ रुपये रही, जबकि कर के बाद शुद्ध लाभ 395.3 करोड़ रुपये हो गया, जिसके परिणामस्वरूप प्रति शेयर 29.07 रुपये का लाभ हुआ।