कोलकाता- लाकडाउन के समय आप को मछली खरीदनी है तो ऑनलाइन ऑर्डर देकर अपने घर पर मंगा सकते हैं। कोलकाता में इस ऑनलाइन सेवा का लाभ लोग जमकर उठा रहे हैं। राज्य सरकार ने भी मछली की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ‘स्मार्टफ़िश’ एप शुरू किया है। इसके साथ-साथ विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के छह छात्रों ने मछली की ऑनलाइन खुदरा दुकान लॉन्च किया है जहां कोई भी व्यक्ति किराने के सामान के साथ ताजी मछली, मांस व चिकेन आर्डर देकर घर पर मंगा सकता है।
इसका नाम डेलीबाजार रखा गया है। इसके संस्थापक अभिरूप बसाक ने बताया कि हम लोग 75-80 प्रकार की मछली के साथ चिकन और मटन की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को मछली या मांस की आवश्यकता है तो उन्हें रात नौ बजे से पहले आर्डर करना होगा और अगले दिन पारंपरिक बाजार शुरू होने के दो घंटे के भीतर आप के घर पर मछली पहुंच जाएगी।