कोलकाता-जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में गु्स्से का माहौल है. देशभर के सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में हड़ताल है और सभी आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) बंद हैं. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर हॉस्पिटल में बड़ा फेरबदल किया है. खबर आई कि सरकार की तरफ से कई डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का तबादला कर दिया गया है. लेकिन शाम होते-होते अपडेट आया कि ये ट्रांसफर रूटीन ऑर्डर के चलते किया गया है. तबादला का लेना-देना केस से जुड़ा नहीं है.
बताया जा रहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के 42 डॉक्टरों और 190 नर्सिंग स्टाफ का तबादला किया गया है. खबर है कि जिन 42 डॉक्टरों का तबादला किया गया, उनमें से दो डॉ. संगीता पॉल और डॉ. सुप्रिया दास पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तैनात थे. इसके अलावा, 32 डॉक्टर दूसरे हॉस्पिटल से आरजी कर हॉस्पिटल बुलाए गए हैं, जो सभी कोलकता से बाहर के हैं.