कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बने विशाल मंच को हटाने के दौरान एक मजदूर मंच से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार ने कहा, “रेड रोड (अब इंदिरा गांधी सरनी) पर बनाए गए अस्थायी मंच को हटाने के दौरान बरूईपुर का एक मजदूर गौतम नासकर मंच से गिर पड़ा।”
उन्होंने कहा, “उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं और खून बह रहा था।”
राज्य के अग्निशमन व आपात सेवाओं के मंत्री तथा कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, “यह एक दुर्घटना और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मुआवजे के तौर पर राज्य सरकार उसके परिजनों को दो लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक भव्य समारोह में ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल के अपने सदस्यों के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
हजारों समर्थकों के साथ कई मशहूर हस्तियां इस कार्यक्रम के साक्षी बने थे।