Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोलकाता में टैक्सी चालकों की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

कोलकाता में टैक्सी चालकों की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

कोलकाता, 11 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में 45,000 से अधिक टैक्सियों के सड़क से दूर रहने के कारण गुरुवार को आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हड़ताल राज्य सरकार की किराया नीति के खिलाफ की गई है।

टैक्सी संचालकों के संघ ने किराये में वृद्धि को लेकर 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। वे कैब चालकों पर पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह हड़ताल कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने ऑल इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस से मान्यता प्राप्त वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के सहयोग से आयोजित की है।

टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर ने बताया, “हमारे द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों और प्रदर्शनों के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार ने चालकों के पुलिस द्वारा किए जाने वाले शोषण पर आंखें मूंद लीं।”

यात्री हवाईअड्डा और हावड़ा रेलवे स्टेशन सहित मुख्य चौराहों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि टैक्सी चालक कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य दूसरे स्थानों पर जाने को तैयार नहीं हैं।

कोलकाता में टैक्सी चालकों की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित Reviewed by on . कोलकाता, 11 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में 45,000 से अधिक टैक्सियों के सड़क से दूर रहने के कारण गुरुवार को आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हड़ताल र कोलकाता, 11 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में 45,000 से अधिक टैक्सियों के सड़क से दूर रहने के कारण गुरुवार को आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हड़ताल र Rating:
scroll to top