कोलकाता, 21 मार्च (आईएएनएस)। आम लोगों में भारतीय बैंकों की गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी रविवार को मौन जुलूस निकालेंगे।
कोलकाता, 21 मार्च (आईएएनएस)। आम लोगों में भारतीय बैंकों की गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी रविवार को मौन जुलूस निकालेंगे।
इस राष्ट्रीयकृत बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि यह एनपीए के बढ़ते स्तर, समय पर कर्ज चुकाने और बैंक का भार कम करने के संबंध में जागरूक करने का अद्भुत तरीका है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़े के अनुसार, राष्ट्रीयकृत बैंक ने हाल ही में 42.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 लाख रुपये मूल्य के 35.67 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी हाल में केंद्र से पाई है। इसके तहत बैंक में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 82 फीसदी हो जाएगी।